Friday, November 25, 2011
Saturday, November 12, 2011
, ख्वाब टूटने का डर....
कभी कभी कोई ख्वाब आँखों की दहलीज़ तक आ के ठिठक जाता है...
और सोचता है क्या लेटने के लिए गर्म बिछौना होगा अन्दर,
क्या उसकी उम्मीदें समेट सकेगी पलकों की नन्ही चादर,
आदत है इस ख्वाब को फैल कर के सोने की ,
कहीं ऐसा ना हो कि आंख की मुट्ठी खुल जाए,
और आंसू के पानी से रंग इसके धुल जाएँ,
वो ख्वाब रात भर ख़ामोशी से पकना चाहता है,
वो मुक्तसर से हर लम्हे को चखना चाहता है,
इल्म है धूप उसके जिस्म में ज़ख़्म कर देगी,
जागेगी जब सुबह तो इसे ख़तम कर देगी,
मुझे तुनक मिजाज़ नींद के रूठने का डर है
और सोचता है क्या लेटने के लिए गर्म बिछौना होगा अन्दर,
क्या उसकी उम्मीदें समेट सकेगी पलकों की नन्ही चादर,
आदत है इस ख्वाब को फैल कर के सोने की ,
खुल कर के हंसने की , खुल कर के रोने की,
कहीं ऐसा ना हो कि आंख की मुट्ठी खुल जाए,
और आंसू के पानी से रंग इसके धुल जाएँ,
वो ख्वाब रात भर ख़ामोशी से पकना चाहता है,
वो मुक्तसर से हर लम्हे को चखना चाहता है,
इल्म है धूप उसके जिस्म में ज़ख़्म कर देगी,
जागेगी जब सुबह तो इसे ख़तम कर देगी,
मुझे तुनक मिजाज़ नींद के रूठने का डर है
,
ख्वाब के बीतने का नहीं,इसके टूटने का डर है....
ख्वाब के बीतने का नहीं,इसके टूटने का डर है....
Monday, November 7, 2011
मेरा यार न मुझसे जुदा करे
या मौला मौला मौला रे , या मौला मौला मौला रे....
ये सुना है मैंने खुदा है तू,
सब की तकदीरें लिखता है,
मेरा प्यार है अब तकदीर मेरी,
तू उसमे मुझ को दिखता है.....
या मौला मौला मौला रे , या मौला मौला मौला रे....
मै सितम करूँ तू रहम करे,
मै आशिक हूँ तू आसिफ है.
मै तेरी रहमत जाने हूँ,
तू मेरी जिद से वाकिफ है....
या मौला मौला मौला रे , या मौला मौला मौला रे....
है तेरी इबादत मजबूरी,
की मेरे लिए तू दुआ करे,
हाँ इश्क की ये खुदगर्जी है,
होती है खता तो हुआ करे,
या मौला मौला मौला रे , या मौला मौला मौला रे....
गर तू हम सब का हाफ़िज़ है,
या मौला मौला मौला रे , या मौला मौला मौला रे....
ये सुना है मैंने खुदा है तू,
सब की तकदीरें लिखता है,
मेरा प्यार है अब तकदीर मेरी,
तू उसमे मुझ को दिखता है.....
या मौला मौला मौला रे , या मौला मौला मौला रे....
मै सितम करूँ तू रहम करे,
मै आशिक हूँ तू आसिफ है.
मै तेरी रहमत जाने हूँ,
तू मेरी जिद से वाकिफ है....
या मौला मौला मौला रे , या मौला मौला मौला रे....
है तेरी इबादत मजबूरी,
की मेरे लिए तू दुआ करे,
हाँ इश्क की ये खुदगर्जी है,
होती है खता तो हुआ करे,
या मौला मौला मौला रे , या मौला मौला मौला रे....
गर तू हम सब का हाफ़िज़ है,
इतनी तो इनायत अता करे,
तू छीन ले मुझ से मेरी खुदी,
मेरा यार ना मुझसे जुदा करे.........मेरा यार ना मुझसे जुदा करे....
मेरा यार ना मुझसे जुदा करे.........मेरा यार ना मुझसे जुदा करे....
या मौला मौला मौला रे , या मौला मौला मौला रे....
Wednesday, October 19, 2011
ख़ामोशी में खैरियत.....
हमने तो इंसानों में कुछ अजब तबीयत देखी है,
खरे लिबासों में लिपटी इक खोटी नीयत देखी है,
पल में दरिया पल में पत्थर इनके दिल हो जाते हैं,,
हर मौके पर उनकी बदलती हुई शक्सियत देखी है,
जैसी जिसकी पड़ी ज़रूरत वैसा उसका भाव लगा,
हर रिश्ते की चढ़ती गिरती हमने अहमियत देखी है,
अब ये दोस्ती की बातें कुछ लगती हैं बेमानी सी,
मौसम के रंगों में ढलती उनकी कैफियत देखी है,
कितने सच्चे दिल से देखो जाल झूठ का बुन डाला,
सहमी उसमे फँसी हुई लाचार असलियत देखी है,
जिसने सुन ली अरज हमारी उसकी इबादत धरम बनी ,
हर दिल में उस खुदा की इक मुक्तलिफ़ हैसियत देखी है,
कह कह कर दिल की बातें हम जब इतना बदनाम हुए,
तब से हमने ख़ामोशी में अपनी खैरियत देखी है
Monday, May 2, 2011
दास्तां हम जो ....
दास्तां हम जो अपनी सुनाने लगे,
लोग हम से निगाहें चुराने लगे,
ये मेरी साफगोई है मेरा कसूर
ये समझने में हमको ज़माने लगे,
बोझ दुश्वारियों का बढ़ा इस कदर,
आदतन अपना सर हम झुकाने लगे,
तेरी रुसवाई के डर से चुप हम रहे,
लोग हम पे ही ऊँगली उठाने लगे,
आईने मेरे घर के भी हैरान है,
अपनी सूरत हम उनसे छिपाने लगे,
दर्द दिल में छुपाया तो मुफलिस रहे,
कागजों पे बहा तो कमाने लगे,
तेरी यादों के दानों को चुग चुग के हम,
पंछियों की तरह चहचहाने लगे …
Monday, April 4, 2011
बारिश....
इन तपिश भरी बूंदों की दहक तो ना छीनो,
इन बारिशों से उनकी ये महक तो ना छीनो,
तेरी जुल्फों से गुज़र कर ये घटा करवटें लेगी,
तड़प के बरसने की है जो कसक तो ना छीनो,
बादलों ने आज भर ली है खुद में बिजलियाँ,
उनसे उनकी गरज और चमक तो ना छीनो,
मौसम ने संवर कर आज तेरे घर का रुख किया,
बेचारे से उस के नसीब की झलक तो ना छीनो,
मत करो क़ैद खुद को तुम इन छतों के नीचे,
तुम्हे भिगोने का है उनको हक़ तो ना छीनो
Friday, April 1, 2011
यकीं कर.....
ख्वाबों पे यकीं कर अपनी ख्वहिश पे यकीं कर,
खुद पे ऐतबार , अपनी कोशिश पे यकीं कर,
तपती हुयी राहों में कभी राहत तो मिलेगी,
उम्मीद के हैं बादल तू बारिश पे यकीं कर,
वक़्त का हर लफ्ज़ तेरी मौसिक़ी में ढलेगा,
लगा ले सुर और खुद की बंदिश पे यकीं कर,
है सूरत कामयाबी की तेरे तस्सवुर के माफिक,
कायनात की इस खुबसूरत साजिश पे यकीं कर,,
हौसले अगर हो जाएँ कभी तेरे मायूस,
किस्मत से हिम्मत की इस रंजिश पे यकीं कर,
Subscribe to:
Posts (Atom)