Tuesday, January 8, 2008

इक सपना सुबह से मांगें....

इक सपना सुबह से मांगें,
और पलकों पे उस को टांगें,
दिन भर उसे धुप मे सेंकें,
फिर रात मे उस को देखें;

इक मीठा सा नग्मा चख कर,
कुछ पल उसे दिल मे रख कर,
उसे सरगम मे नेहलायें,
फिर होठों पे फेहरायें;

जब तनहा लगें ये रातें,
तब चांद से कर के बातें,
हम तारों को लायें नीचे,
और रंगों से उनको सींचें;

हम जेब मे ले के उम्मीदें,
कुछ खुशियाँ जहाँ से खरीदें,
फिर नींद मे उनको घोलें,
और रख के सिरहाने सो लें;

No comments: